संवाद प्रतिनिधि : विश्वजीत सिन्हा
धनबाद / कौन कहता है कि इंसानियत मर गई है. आज भी इंसानियत जिंदा है कई लोग हैं जिनमें जनसेवा की भावना है. वहीं देश में बहुत बड़ी आबादी ऐसी है जो प्रतिदिन कमाने खाने वाली है. कोरोना महामारी की वजह से ऐसे लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है. ऐसे समय में कई संस्थाएं इन लोगों की सहायता करने को आगे आ रही हैं. आज हम बात कर रहे हैं धनबाद के रोटी बैंक यूथ क्लब की.
यह संस्था धनबाद में लगभग साढ़े तीन वर्ष से काम कर रही है और लगातार गरीब असहाय लाचार की मदद कर रही है. पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन हो या दूसरा लॉकडाउन रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्य गरीब, असहाय, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को खाना खिला रहे हैं. प्रतिदिन धनबाद स्टेशन में कई लोगों को खाना खिलाया जाता है. अन्य दूसरे जगहों जहां गरीब असहाय भूखे मिलते हैं वहां भी जाकर रोटी बैंक के सदस्य खाना खिलाते हैं.
सोमवार को भी रोटी बैंक यूथ क्लब ने धनबाद स्टेशन में लगभग 200 गरीबों को खाना खिलाया. इस दौरान मुख्य रूप से 2018 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की रनर अप रहीं और फिलहाल धनबाद नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर अनीता मजूमदार उपस्थित थीं.
भोजन करवाकर काफी सुकून महसूस होता है
इस मौके पर अनीता ने कहा कि हम तो मॉडल हैं लेकिन गरीबों की सेवा हम पहले से ही करते आ रहे हैं. कोरोना काल के पहले लॉकडाउन में हम मुंबई में थे वहां भी हमने गरीबों को प्रतिदिन खाना खिलाया. अब धनबाद में हैं और हमें रोटी बैंक यूथ क्लब के बारे में पता चला जो प्रतिदिन खाना खिलाता है तो हमें अच्छा लगा और सहयोग के लिए मैं भी आगे आयी. गरीबों को भोजन करवाकर काफी सुकून
प्रतिदिन खिलाते हैं दो टाईम का खाना
वही रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्य रॉबिन चटर्जी ने कहा कि यह क्लब रवि शेखर ने बनाया है. उनकी ही अगुवाई में हम लोग प्रतिदिन गरीबों को भोजन करवा रहे हैं. धनबाद स्टेशन हो बस स्टैंड हो या फुटपाथ हो हम लोग प्रतिदिन दो समय दोपहर और रात को 150 से 200 गरीबों को लगातार खाना खिला रहे हैं ताकि कोई भूखा ना सोये.