बी. आई. टी. सिंदरी मे एक दिवसीय कार्यशाला सॉफ्टवेयर परिभाषित रेडियो” का आयोजन किया गया

0 Comments

सिंदरी | बी. आई. टी. सिंदरी के इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन विभाग में प्लेटिनम जुबिली सेलिब्रेशन वर्ष में हो रहे कार्यक्रम श्रीखालाओं के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सॉफ्टवेयर परिभाषित रेडियो” का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री शंकर नायर एकेडेमिका, पुणे से थे। कार्यशाला के विषय पर डॉ अरविंद कुमार, सहायक प्राध्यापक सह कार्यशाला के समन्वयक, ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. एम. जी. तियारी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन एवं संस्थान के निदेशक प्रो. पंकज राय ने ज्ञानवर्धक व मार्गदर्शी वचनों के साथ हुआ। इस कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री शंकर नायर, टेक्निकल हेड, एकेडेमिका, पुणे ने योगदान दिया।

कार्यशाला का निर्वाध आयोजन एवं प्रबंधन का श्रेय समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार एवं डॉ. प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में बी.आई.टी. सिंदरी के अलावा आरवीएससीईटी जमवेदपुर, जीजीएसईएसटीसी, बोकारो, राजकीय महीला पॉलीटेक्नीक बोकरा एवं अन्य विभागों से लोगों ने भाग लिया।

सर्टीफीकेट वितरण निदेशक के कर कमलो द्वारा हुआ। कार्यशाला की समाप्ती डॉ प्रशांत कु. सिंह के द्वारा धन्यवादज्ञापन के साथ हुया। कार्यक्रम का आंशिक प्रायोजक एस. एंड एस. इंटरप्राइजेज, धनबाद के द्वारा किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *