कतरास। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सत्ता पक्ष के लोगो को राम के नाम से ही कष्ट होता है। लेकिन वैसे लोगों को शायद मालूम नहीं है कि भारत देश के हर लोगों के कण कण मे श्री राम बस्ते है।जिन लोगो को राम नाम से कष्ट है उन्हे कहां जाना है ये तो भगवान ही जाने हेमन्त सरकार को राम भक्त ढुल्लू महतो से नही बल्कि श्री राम से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए शायद प्रभु उनके पापों को कम कर देंगे। उक्त बाते चिटाही धाम राम राज्य मंदिर प्रांगण चल रहे द्वितीय वार्षिक महोत्सव मे भाग लेने पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि आज वास्तव मे पहली बार चिटाही धाम में श्री राम का दर्शन हुआ वास्तव मे ये चिटाही धाम है। चिटाही में होने वाले कार्यक्रम की सूचना तो बहुत पहले ही सरकार व प्रशासन को हो चुकी थी सरकार को किसी प्रकार की कठिनाई थी तो इनको ढुल्लू महतो को बुलाकर बोलना चाहिए था।
आधी रात को आदेश निकालकर रोक लगना शासन प्रशासन की द्वेष की मनसा झलकती है।हम मुख्यमंत्री के रूप मे रह चुके है जानते है की अधिकारी मे कितना तकत होती है। मुख्यमंत्री के इसरे या कहे उनके दबाव मे आ कर अधिकारी इस कार्यक्रम को रोक लगाया है। कहा की वर्तमान सरकार बार-बार बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को किसी न किसी प्रकार से परेशान कर रही है। पिछ्ले साल ही श्री राम महायज्ञ के समाप्ती के दिन भी आधी रात को जिला प्रशासन ने विधायक का घर को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया था ।जैसे की ढुल्लू विधायक नही बल्कि कोई बड़े उग्रवादी हो। आने वाले दिनो मे जनता इसका जवाब देगी। बंगाल चुनाव पर उन्होंने ने कही की राम भक्तो की ही जित होगी। वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा वर्तमान सरकार किसी न किसी प्रकार से हिन्दु धर्म का विरोध कर रही है । जनता जनार्दन सब कुछ देख रही है। हम राजनितिक के लिए अपने धर्म का नुकसान नही होने देंगे चाहे इसके लिए कुछ भी करना हो हम तैयार है। अगले साल भी झूठा केस करके हमे परेशान किया जा रहा है। जब हम हिन्दु धर्म की प्रचार प्रसार के लिए कुछ भी करते है तो धर्म विरोधी ताकते एक जुट होकर हिन्दु धर्म को नुकसान पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रचने लगते हैं। मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह , मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल , टाइगर फ़ोर्स जिला अध्यक्ष धर्म जीत सिंह , रेणु देवी , गौर चन्द्र बाउरी , भाजपा प्रवक्ता सरोज सिंह, जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञान रंजन सिन्हा , विधायक प्रतिनिधी शत्रुधन महतो , मंजीत सिंह ,बच्चू राय , राजू शर्मा ,आदि उपस्थित थे।