धनबाद | धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री संतोष सिंह ने गोधर काली बस्ती की गायत्री कुमारी के परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना, तथा उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है आपको किसी भी हाल में किसी से डरने और दबने की जरूरत नहीं है, जिन लोगों ने भी आपके परिवार के साथ मारपीट की है दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी और उन पर उचित कानूनी कार्रवाई होगी ।
तथा जिनके द्वारा भी गायत्री कुमारी के परिवार पर हमला किया गया तथा गायत्री कुमारी को राह चलते छेड़ने का कार्य किया जा रहा है।
विगत 4 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी गोधर काली बस्ती में गायत्री कुमारी से मिलकर गरीबी और रोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर साक्षात्कार किए थें जिसके कारण अपराधियो द्वारा गायत्री कुमारी के परिवार के साथ मारपीट किया था।
इन सभी मामलों को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने धनबाद जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दन से दूरभाष पर बात किया, वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई की जाएगी तथा पीड़ित परिवार को प्रशासन इंसाफ दिलवाकर जान माल की रक्षा करेगी ।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहां की कांग्रेस पार्टी अपने हर एक कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़ी है और जो कोई भी राजनीतिक दुर्भावना से किसी भी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही पर हमला करेगा उसकी रक्षा और सुरक्षा के लिए पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ 24 घंटा खड़ा है, दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाया जाएगा और प्रशासन से परिवार की सुरक्षा की मांग की गई है।
मौके पर धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, झारखंड प्रदेश सचिव वैभव सिन्हा,नवीन सिंह,एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, केंदुआ नगर अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान,__ आलम, एनएसयूआइ झरिया नगर अध्यक्ष देवेंद्र पासवान समेत दर्जनों कांग्रेस नेता गण उपस्थित थे।