कतरास | धनबाद के वरीय पुलिस कप्तान द्वारा कोयले के अवैध धंधे पर विराम लगाने के बाद से क्षेत्र में लोहे के अवैध धंधेबाजो का तादाद बढ़ चुका है बेख़ौफ़ होकर इनके द्वारा बीसीसीएल के लोहे को काटा जाता है रोक टोक करने वालो पर ये हर्वे हथियार द्वारा हमला करने से भी पीछे नही हटते है । क्योकि धंदेबाजो को भली भांति पता है कि स्थानीय प्रबंधन और प्रशासन इनलोगो के खिलाफ कभी नही जा सकती है तथा सीआईएसएफ से इनलोगो की अच्छी साठगांठ है
ताजा मामला तेतुलमारी थानाक्षेत्र के वेस्ट मुडीडीडीह कोलयरी कार्यालय के समीप 2 नंबर खदान का है जहाँ दर्जनों लोहा चोरों ने धावा बोलकर करीब 20 फिट की लोहे का रेला व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मोटा पाइप को काट कर भाग रहे थे कि रात्रि पाली के कर्मियों से इनकी भिड़ंत हो गयी,और वे रेला छोड़कर पाइप को ले भागने में सफल रहे हलाकि इस दौरान कार्यरत कर्मियों पर इनलोगो ने जमकर लाठियां बरसाई जिसमे रात्रि पाली के ओवर मैन सहित कई कर्मी भी घायल हुए है |
लेकिन इन सब के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन और सीआईएसएफ कुम्भकर्णीय निद्रा से जागने में असमर्थ है क्योंकि घटना से पूर्ब ही इन्हें विटामिन एम की गोली दी जा चुकी है