लोयाबाद | पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जी० टी० एस० आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले बाघमारा प्रखण्ड के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शहजाद अंसारी के नेतृत्व मे बुधवार को अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर जी० टी० एस० आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया |
वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जी० टी०एस० आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की दरअसल,मामला पिछले साल का है जब झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के द्वारा अपने विभिन्न मांगो को लेकर कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे तब जाकर बीसीसीएल प्रबंधन और कंपनी प्रबंधन ने आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया था और आश्वासन दिया कि आपके सारे मांगों को मान लिया जाएगा यह वार्ता बीसीसीएल एरिया 3 के महाप्रबंधक के कार्यालय में एक लिखित समझौता हुआ था |
जिसमें कंपनी ने वादा किया था की अप्रैल 2024 तक मजदूरों के सभी मांगों को मान लिया जाएगा जिसमें अप्रैल 2024 से कंपनी के मजदूरों को एचपीसी वेतन के तहत भुगतान करने का वादा भी किया गया था लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया वही धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं शहजाद अंसारी का कहना है कि जब आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक और बीसीसीएल प्रबंधन के बीच जब लिखित समझौता हो गया था तो फिर इसे लागू क्यों नहीं किया गया है |
इसी वादा खिलाफी के खिलाफ हम लोगों ने 5 जून 2024 को लिखित समझौता को लागू करने के लिए कंपनी प्रबंधन एवं बीसीसीएल प्रबंधन से प्रार्थना पत्र के द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लागू करने का आग्रह किया था लेकिन कंपनी ने हमलोगो के प्रर्थना पत्र पर किसी प्रकार के विचार नही किया आउटसोर्सिंग कंपनी के इसी वादा खिलाफी के खिलाफ आज हम लोग मजबूर होकर कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किए हैं वही शहजाद अंसारी ने आउटसोर्सिंग कंपनी पर आरोप लगाया है कि |
कंपनी गुंडो की बदौलत मजदूरों की आवाज को दबाना चाहती है ऐसा हम लोग कदापि होने नहीं देंगे आंदोलन की विकराल रूप को देखकर आउटसोर्सिंग कंपनी ने मजदूरों के साथ अपने आप को वार्ता करने में ही भलाई समझी और आंदोलन कर रहे हैं |
मजदूरों को 10 दिन की मोहलत दी और कहा कि आपके सारे मांगों को मान ली जाएगी तब जाकर आंदोलनकारी ने अपना अनिश्चितकालीन धरना को वापस लिया वही शहजाद अंसारी ने कहा कि अगर कंपनी 10 दिन के अंदर हम लोगों के पास सूत्री मांगों पर विचार नहीं करती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा धरना प्रदर्शन में शामिल जितेंद्र यादव राहुल यादव विनोद विनोद यादव मनोज दास सोना मरांडी राजू अंसारी सहित दर्जनों झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे