गया। गया बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह गया सांसद जीतन राम मांझी को बुधवार को लधु उधोग , सुक्ष्म एवं मध्यम उधोग बनने पर और पदभार ग्रहण करने के बाद गया जिला के पूर्व सांसद हरी मांझी, कमलेश सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बंधुत्व की अवधारणा को भारतीय इस समय के राजनीतिक को रेखांकित करते हुए धरातल पर उतारा है ।इस अवसर पर बधाई देने वाले में कमलेश सिंह अजय कुशवाहा, क्षितिज मोहन सिंह,मंनजय सिंह आदी लोग ने बधाई दी।
Categories: