गया।बिहार सरकार के उधोग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को गया जिले के प्रभारी मंत्री मनोनीत किये जाने पर शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी गई है। नीतीश मिश्रा को प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया हू। कुमार ने कहा कि मिश्रा के प्रभारी काल में गया जिले का चौमुखी विकास होगा। कर्तव्यनिष्ठ व पारदर्शी तरीके से काम करने में उनकी पहचान है।
गया जिले के प्रभारी मंत्री बनने पर बधाई देने वाले में असलम अंसारी, सुरेश ठाकुर, जर्नादन दांगी, मंदीप प्रजापति, शिवपूजन प्रसाद, मो शकील अंसारी, इंद्र ठाकुर, सीमा गुप्ता, सरस्वती देवी, अंजू देवी, कुमारी ममता, दयानन्द विश्वकर्मा, मो इमरान अंसारी, बैजनाथ शर्मा, विष्णुदेव प्रजापति, रामविलास शर्मा, नीरज राय, राजकुमार अकेला, मो आरिफ़ हुसैन, विद्यानंद प्रसाद, सुरेन्द्र चंद्रवंशी, भरत चंद्रवंशी, राकेश दांगी, हरेन्द्र दांगी, कैलाश चंद्रवंशी, श्रवण केवट, जवाहरलाल साव, नरेश चौहान, विरेंद्र शर्मा, संजीत कुमार, वलीराम वर्मा व अन्य है।