रांची | भारतीय ग्रामीण चिकित्सक मंच के सचिव डॉ.कृष्ण कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मांडर के रहने वाले डॉ.संजय प्रसाद सह पत्रकार की तबीयत खराब होने की जानकारी होने पर उनके कुशलक्षेम जानने के लिए समाजसेवी पूर्व डीडीसी परमेश्वर भगत एवं भारतीय ग्रामीण चिकित्सक के सदस्य डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ. अफजल हुसैन , डॉ.जेपी गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी कामेश ठाकुर ने मुलाकात की।
भारतीय ग्रामीण चिकित्स मंच के सचिव डॉ. कृष्ण कुमार ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं डॉ. संजय प्रसाद से चल रही इलाज एवं दवा की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही।
भारतीय ग्रामीण चिकित्सक मंच के मीडिया प्रभारी सह पत्रकार कामेश ठाकुर ने कहा कि डॉ. संजय प्रसाद एक मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है। सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ देते हैं।
वही डॉ.संजय प्रसाद सह पत्रकार अपनी लिखने के दम पर आम लोगों की जन समस्याओं को जनप्रतिनिधियों और प्रशासन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाते हैं।
लेकिन जब एक पत्रकार की तबीयत खराब हो जाती है तब क्षेत्र की जनप्रतिनिधि और समाज के लोगों ने अभी तक उनसे मिलकर कुशलक्षेम तक नहीं पूछा है यह एक पत्रकार के लिए बहुत ही दुख की बात है।
देखने वाली बात यह होगी कि क्या मांडर की जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग डॉ.प्रसाद से मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम जानने के लिए उनके घर पहुंचते हैं