देवेंद्र शर्मा।
रांची | प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रमेश सिंह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर बधाई दी है। कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने भारत सरकार में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को बनाए जाने पर दिल्ली स्थित उनके आवास पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा है कि रांची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ प्रतिभा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र रक्षा राज्यमंत्री का दायित्व देने हम सभी कार्यकर्ताओं का गौरव बढ़ाने वाली भेंट है।
यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश सिंह जी के कहां।
उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव के धनी, एक – एक कार्यकर्ताओं को हंस कर गले लगाने वाले हम सबके अभिभावक स्वरूप सांसद संजय सेठ को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।