देवेंद्र शर्मा।
रांची /दिल्ली | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 9 जून को संध्या राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।
राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा।सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम के बाद सभी एनडीए नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।झारखंड से भी बड़ी संख्या में भाजपा के शीर्ष नेता आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच चुके है ।
इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के चारों ओर सुरक्षा बलों की तैनाती है। ताज, मौर्य, लीला और ओबेरॉय होटलों में विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इन होटलों की सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।राष्ट्रपति भवन के साथ साथ सभी संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा चौकसी बढा दी गई है।दो दिन नई दिल्ली इलाका या जिसे लुटियंस दिल्ली कहते हैं, वह पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा।आज दिन मे प्रधान मंत्री ने सभी निर्वाचित सासंद समेत प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी और शीर्ष नेता को अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया था ।
सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस के 3 हजार जवान, अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा एन एस जी,एस पी जी और इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।
नई दिल्ली की सीमा में आने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के आसपास के इलाकों की निगरानी के लिए 112सी सी टी भी कैमरे लगाए गए हैं।सूत्र के अनुसार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्रिमंडल जिन्हे आज शपथ दिलाई जायेगी उन्हे सुचना दे दी गई है।शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया गया है।