लोयाबाद | 4 जून को मतगणना को लेकर विधि व्यावस्था वनाए रखने को लेकर लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के नेतृत्व मे फ्लेग मार्च निकाला गया इस फ्लेग मार्च मे दंगा नियंत्रण पार्टी थाना के पदाधिकारी ओर जवान शामिल थे वही थाना प्रभारी ने मतगणना के दिन शांति व्यावस्था बनाए रखने एवं पुलिस को सहयोग करने की जनता से अपील की|
सनद रहे कि क्षेत्र मे विधि व्यावस्था दुरूस्त रहे इसके लिए पिछ्ले शनिवार को थाना परिसर मे शांति समिति की भी बैठक का आयोजन किया गया था आगे इन्होने कहा कि किसी भी दल की जीत या हार को लेकर कार्यकर्ताओ या समर्थको के द्वारा किसी प्रकार की भी विधि व्यावस्था को अगर भंग करने का प्रयास किया जाता है तो उसकी खैर नही |
Categories: