धनबाद | ट्रेनों में यात्रियों की सहायता के लिए कोच अटेंडेंट के रूप में तैनात निजी कंपनियों के स्टाफ ने धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीईएन प्रवीण आलोक का मोबाइल चुरा लिया।
डाउन गंगा सतलज एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड हाउस कीपिंग के कार्य में लगे दोनों कर्मियों ने फर्स्ट एसी में सफर कर रहे रेल अधिकारी का मोबाइल चुराया। साथ ही सेकंड एसी में सफर कर रहे यूपी सहारनपुर गागालेडी कैलाशपुर उग्राहू के शहजाद नामक यात्री का भी मोबाइल उड़ा लिया था।
उनके पास से चोरी के दोनों मोबाइल बरामद कर लिए गए।
Categories: