11000 माता बहनें कलश यात्रा में होंगी शामिल
रांची | सुरेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समिति के सदस्यों ने बड़े ही धूमधाम के साथ इसका वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। समिति के सभी सदस्य पूरे जोर शोर से तैयारी में जुट गए हैं। उल्लेखनीय है कि झारखंड के इस सुरेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय वर्ष गांठ पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 11 000 माता बहनें कलश के साथ शामिल होंगी।
कलश यात्रा 10 मई दिन शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे मंदिर प्रांगण से निकलकर के बहू बाजार स्थित बनस तालाब तक जाएगी और वहां से जल लेकर वापस मंदिर प्रांगण आएगी। उसके उपरांत बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा और अभिषेक के बाद रुद्राभिषेक किया जाएगा।
रुद्राभिषेक के बाद पूजन के बाद संध्या 3:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें सभी शिव भक्त बाबा का प्रसाद को ग्रहण करेंगे।
संध्या 7:00 बजे बाबा भोलेनाथ का अद्भुत श्रंगार किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के महासचिव संतोष कुमार ने बताया कि हमारे मंदिर में बाबा का जो श्रृंगार होता है वह अपने आप में अद्भुत होता है। श्रृंगार के बाद महाआरती की जाएगी। महाआरती के बाद फिर से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी में पूरे मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जुट गए हैं। संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष सुरेश साहू, महासचिव संतोष कुमार, युवा अध्यक्ष विक्रम साहू, रतन लाल, कृष्णा साहू , गुजा तिर्की, रंजीत राम, केशव केसरी, छत्रधारी महतो, रूपेश केसरी, कलेश्वर साहू, संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।