आरपीएफ ने चलाया जारुकता अभियान: गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों को किया जागरूक

0 Comments

कांड्रा | कांड्रा में आरपीएफ प्रभारी अश्मित वर्मा ने कांड्रा स्टेशन चौक स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में रेल यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। क्लास 9 से 10 तक के बच्चों के बीच चलाए गए उक्त जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को सर्वप्रथम रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल के बारे में बताया गया। इसके अलावा रेलवे से जुड़े अपराध तथा सुरक्षा व सावधानियों के बारे में भी जरूरी बातें बताई ।

इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी अश्मित वर्मा के द्वारा बच्चों को ट्रेन में सफर करने के दौरान क्या- क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इसकी जानकारी दी।उन्होंने बच्चों को बताया कि यात्रा के दौरान कभी भी ट्रेन की बोगी के गेट पर सफर नहीं करना चाहिए। ट्रेन की बोगी के गेट पर सफर खतरनाकर हो सकता है।

स्पीड में झटका लगने से आप ट्रेन के नीचे गिर सकते हैं ऐसी स्थिति में आपकी जान भी जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेन में सफर के दौरान अपरिचित से दोस्ती नहीं करने, दूसरों का दिया भोजन एंव अन्य खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह के सदस्य आपको अपना शिकार बना सकते हैं।

खाना में नशीला पदार्थ खिलाकर वे आपके सामान को लूट लेंगे।आरपीएफ प्रभारी अस्मित बर्मा ने बताया की ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना आए दिन होती रहती है. इससे यात्रियों का सफर बाधित हो सकता है. जागरुकता अभियान में ट्रेनों पर की जा रही पत्थरबाजी से संबंधित दुष्परिणामों के बारे में भी बच्चों को बताया गया. इससे होने वाले जान-माल की क्षति के बारे में भी बताया गया. साथ ही साथ सभी बच्चों को रेलवे द्वारा जारी सहायता नंबर 139 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. .

रेलवे पटरी पर नहीं करें सफर

जागरूकता अभियान के दौरान आरपीएफ प्रभारी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे पटरी के रास्ते आना जाना नहीं करें। रेलवे लाइन पार करते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें। फाटक बंद हो तो रेलवे लाइन पार नहीं करें। रेलवे लाइन पार करने से पूर्व दोनों ओर अच्छी तरह से देख लें उसके बाद ही रेलवे लाइन पार करें। चलती ट्रेन पर पत्थर नहीं मारे।

इससे रेलवे यात्री घायल हो सकते हैं। बोगी से टकराकर उड़ने वाले तत्थर से आप भी चोटिल हो सकते हैं। मौके पर मुख्यरूप से कांड्रा आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा के साथ,एएसआई ओ0पी यादव , आरपीएफ प्रमोद दास, आरपीएफ मोहन कुमार चौहान,आरपीएफ पंकज कुमार के साथ गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सतपाल कौर, शिक्षक दिवाकर मिश्रा, प्रदीप, अमित कुमार सिंह, शिक्षिका पूर्णिमा ,संध्या ,रिंकू, नमिता, रजनी ,अलविना, प्रियंका, रूमा, अनुश्री , हरदीप कौर और विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *