कांड्रा | 13 मई को होने वाले चुनाव की तैयारी चरम पर है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक प्रयास निरंतर जारी है. चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर इस बार विशेष जोर दिया जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जहां स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं आम मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के कार्य में जीविका दीदी भी अपने स्तर से सराहनीय योगदान निभा रही हैं. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को कांड्रा पंचायत कंचन आजाद आजीविका महिला ग्राम संगठन के समूह के दीदी द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाते हुए आम मतदाताओं को मताधिकार के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया |
कांड्रा पंचायत कंचन आजाद आजीविका महिला ग्राम संगठन के समूह के दीदीयों ने कांड्रा पंचायत के अंतर्गत कंचनपाड़ा, आजाद बस्ती के क्षेत्रों में लोगों को मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक किया |
खासकर युवा वर्ग के लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए कहा गया कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान कर हम देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।
वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीएम छोटू मोहन मुर्मू बीआरपी सुमित्रा कुमारी , एडविन सत्यपदा त्रिपाठी महिला डीओ कृतिका,आईआरपी ओएब्बोबंगा , जेएसएलपीएस सुनीता प्रमाणिक, सुभद्रा दास राधिका महतो बैसाखी महतो
एवं सभी जेएसएलपीएस के समूह की दीदी उपस्थित थी।