जहानाबाद में जनता-जनार्दन एवं कार्यकर्ताओं का एनडीए के प्रति ये स्नेह अद्वितीय है- डॉ.चन्दन यादव

0 Comments

गया। जहानाबाद लोकसभा के अतरी विधानसभा की एनडीए बैठक एक निजी हॉल में जनता दल यूनाइटेड,बिहार के प्रदेश सचिव सह अतरी विधानसभा प्रभारी डॉ. चन्दन यादव के देख-रेख में सम्पन हुआ है, इस बैठक में मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय जीतनराम मांझी सहित जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी जी उपस्थित रहें, इस मौके पर पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं एनडीए प्रत्याशी श्री चंद्रवंशी का सभी एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया है |

एनडीए प्रत्याशी चंद्रवंशी ने उपस्थित सभी एनडीए कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया एवं कहा कि पिछले पांच सालों में मेरा अथक प्रयास रहा हैं कि हम अपने संसदीय क्षेत्र जहानाबाद को सभी क्षेत्रों से सुंदर बना सकें और इसके लिए मैंने कई सकारात्मक कार्य किये है, आज जहानाबाद में चारों तरफ़ अमन-चैन और भाईचारे का माहौल है एवं कई बड़े विकासात्मक कार्य भी हो रहें यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी एवं बिहार में बिहार के निर्माता नीतीश कुमार का देन है, इसे बरकरार रखने के लिए देश में मजबूत सरकार देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पुनः स्थापित हो करना होगा और यह आप सभी के संयुक्त प्रयास और आशीर्वाद से संभव है ।

वही कार्यक्रम में उपस्थित अतरी विधानसभा प्रभारी डॉ.चन्दन यादव ने कहा कि एनडीए के पास “नेता है, नेतृत्व है और जन सेवा का नियति है” वही दूसरे तरफ न नेता का पता है ना नेतृत्व का और नियति तो पूरा देश देख चुका है कि जब – जब जनता ने उन्हें मौका दिया है तो देश और राज्य को आपसी विवाद और आर्थिक संकट में धकेलने का काम किया गया है,सत्ता उनके लिए बस धनोपार्जन का जरिया है और अपने परिवार को सदन तक पहुंचाने का साधन।

डॉ. यादव ने कहा कि आज देश और राज्य मजबूत हाथों में है और तेज़ी के साथ आपसी भाईचारे के साथ सब के साथ – सब को न्याय के साथ विकास और सब के विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और कुछ लोगों का दुकान बंद होता दिख रहा है इसलिए उन भ्रष्टाचारियों में भय का माहौल है और वो किसी भी प्रकार से झूठ और अनर्गल बात कर के सत्ता में आना चाहते है और देश को पुनः घोटाले के दौर में और राज्य को 90वें के दशक में ले जाना चाहते है, मगर अब देश की जनता के साथ-साथ राज्य की जनता भी सजग है और जिसप्रकार से पूर्व के चुनाव में जवाब देते आ रही है इस बार और मजबूती से जवाब देगी यह ये बैठक से तय हो गया है, यादव ने कहा कि पूरे जहानाबाद में जनता-जनार्दन और कार्यकर्ताओं का एनडीए के प्रति को स्नेह है वो अद्वितीय है और इस बार सभी ने मिल कर तय कर दिया है कि बिहार में 40 और देश में 400 से अधिक सीटे जीता कर देश में एक मजबूत सरकार बनाना है ।

वही कार्यक्रम में मुख्यातिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मे मगही में अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव देश को मजबूत करने वाला चुनाव है, हम सभी मिल कर चुनाव में आये है और सभी जगह सब का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है । मांझी कहा कि आप इस बात से अंदाजा लगा लीजये की देश में G20 हुआ उसमें भाग लेने के लिए कई देशों के प्रधानमंत्री और कई लोगों और मगर अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व ऐसा है कि सभी लोग इनका सम्मान करते है और इनके प्रति आदर का भाव रखते है बल्कि मैन देखा कि इनको पैर छू कर भी प्रणाम किया गया है, वही मांझी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी गया आये थे तो क्या कहें थे कि यहाँ मांझी चुनाव नहीं लड़ रहे हम लड़ रहे है वैसे ही जहानाबाद में चंदेश्वर बाबू चुनाव नहीं लड़ रहे मोदी जी लड़ रहे है, हम लड़ रहे है इनको जीतिए और जो इनसे होगा ये करेंगे बाकी और कुछ रहेगा तो हम करे देंगे हमको भी तो नीतीश जी ने बहुत कुछ दिया है । मांझी ने सभी कार्यकर्ताओं से समन्वय बना कर 9 मई को जहानाबाद गांधी मैदान में नामांकन सभा में आने का अनुरोध किया एवं कहा कि नामांकन से आइए और सब लोग लग कर इनको जीत कर सदन में भेज दिजीए ।

एनडीए बैठक में जनता दल यूनाइटेड,बिहार के महासचिव और जहानाबाद लोकसभा के प्रभारी अरुण कुमार, पूर्व विधानपरिषद मनोरमा देवी, पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव, जदयू सह लोकसभा प्रभारी विद्यानंद विकल, बीजेपी जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा,बीजेपी प्रभारी विजय सिंह, जदयू विधानसभा प्रभारी रविन्द्र पासवान, बंटी चंद्रवंशी,जदयू अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद,लोजपा अध्यक्ष दिलीप सिंह,हम(से) प्रभारी सागर मांझी, जहानाबाद के वरिष्ठ जदयू नेता राजू शर्मा सहित बीजेपी-जदयू-लोजपा-हम(से), रालोसपा के सभी मंडल एवं प्रखंड अध्यक्ष, प्रभारी गण एवं बड़ी संख्या में एनडीए के साथयों अति पिछड़ा अध्यक्ष विनोद कुमार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, बैठक की अध्यक्षता बीजेपी खिजरसराय दक्षणी मंडल अध्यक्ष दया शंकर एवं संचालन जदयू खिजरसराय के अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने किया हू।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *