नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली मे स्कूलो मे बम की खबर से प्रशासन मे हडकंप मचा हुआ है | जिसे लेकर दिल्ली पुलिस प्रशासन तहकीकात करने मे जुट गई है | तकरीबन आठ स्कूलो मे बम की खबर से पुलिस सकते मे आ गई है |
ईमेल के जरिए स्कूलो मे बम की खबर आई थी वहीं सभी स्कूलो ने बच्चो को सुरक्षित वापस भेज दिया है व जो अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल छोड़कर गए थे |
उन्हे बुलाकर बच्चो को उनके परिवार वालो के सुपुर्द कर के भेज दिया गया है | पुलिस प्रशासन ने उन सभी स्कूलो को खाली करा दिया जहाँ बम होने के ईमेल भेजे गए थे | दिल्ली व नोएडा पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल मे जुट गई है | जिससे पूरे तरीके से इस खबर की पुष्टि की जा सके |
Categories: