मौके पर रामकिंकर पांडे समेत सुशासन दल के कई वरीय नेता रहे मौजूद
बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो / गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया, बोकारो के उपायुक्त सभागार कार्यालय में निर्वाचि पदाधिकारी बिजया जाधव के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरी, बेरमो कोयलांचल के अंतर्गत फुसरो की रहने वाली डॉक्टर उषा सिंह पेसे से लोकप्रिय चिकित्सा है इससे पहले डॉक्टर उषा सिंह भाजपा की नेत्री थी गिरिडीह लोकसभा सीट आजसू पार्टी के खाते में चले जाने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़कर निर्दलीयों उम्मीदवार के रूप में गिरिडीह से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की, नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर उषा सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है |
और इस चुनाव में उनकी जीत है। कहां की पूरी मजबूती के साथ गिरिडीह की जनता उनके साथ खड़ी है और लोकसभा चुनाव में इसका रिजल्ट आने वाले समय में दिखेगा। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह के नमांकन में सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडे, कुलदीप प्रजापति,गुलाब जी के साथ साथ सुशाशन दल के कई वरीय नेता अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों चार पहिया वाहन के साथ नामांकन में पहुंचे, जिला प्रशासन के द्वारा नामांकन स्थल समाहरणालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ले कर चाक चौबंद की व्यवस्था की गई थी।