कतरास। मंगलवार की रात्रि करीब नो बजे कतरास राम पूजन नगर कलाली फाटक के समीप तेज गति से जा रहे अपाची बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये है.जिसमे कुंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय नर्सिंग होम वालो ने रेफर कर दिया है.जबकि अंकित व सुमित कुमार का इलाज निकट के अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बाइक सवार काफी तेज गति से पंचगढ़ी की और जा रहे थे. उक्त बाइक सवार को पता नहीं था कि आगे पुलिया है.बाइक इतनी तेज गति में थे कि पुलिया से टकराने के बाद आसपास के लोग किसी बड़ी घटना होने की आशंका पर लोग जुट गये. लोगो ने तीनों को अस्पताल पहुचाया. लोगो ने बताया कि बाइक सवार इतनी तेजी से गाड़ी चला रहे थे कि अगर कोई गरीब आता तो क्या होता.पुलिस को मामले की सूचना नहीं है.कतरास। मंगलवार की रात्रि करीब नो बजे कतरास राम पूजन नगर कलाली फाटक के समीप तेज गति से जा रहे अपाची बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये है.जिसमे कुंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय नर्सिंग होम वालो ने रेफर कर दिया है.जबकि अंकित व सुमित कुमार का इलाज निकट के अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बाइक सवार काफी तेज गति से पंचगढ़ी की और जा रहे थे. उक्त बाइक सवार को पता नहीं था कि आगे पुलिया है.बाइक इतनी तेज गति में थे कि पुलिया से टकराने के बाद आसपास के लोग किसी बड़ी घटना होने की आशंका पर लोग जुट गये. लोगो ने तीनों को अस्पताल पहुचाया. लोगो ने बताया कि बाइक सवार इतनी तेजी से गाड़ी चला रहे थे कि अगर कोई गरीब आता तो क्या होता.पुलिस को मामले की सूचना नहीं है.कतरास। मंगलवार की रात्रि करीब नो बजे कतरास राम पूजन नगर कलाली फाटक के समीप तेज गति से जा रहे अपाची बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये है.जिसमे कुंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय नर्सिंग होम वालो ने रेफर कर दिया है.जबकि अंकित व सुमित कुमार का इलाज निकट के अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि बाइक सवार काफी तेज गति से पंचगढ़ी की और जा रहे थे. उक्त बाइक सवार को पता नहीं था कि आगे पुलिया है.बाइक इतनी तेज गति में थे कि पुलिया से टकराने के बाद आसपास के लोग किसी बड़ी घटना होने की आशंका पर लोग जुट गये. लोगो ने तीनों को अस्पताल पहुचाया. लोगो ने बताया कि बाइक सवार इतनी तेजी से गाड़ी चला रहे थे कि अगर कोई गरीब आता तो क्या होता.पुलिस को मामले की सूचना नहीं है.