डुमरिया प्रखंड प्रमुख एवम उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन डुमरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया

0 Comments

गया।डुमरिया प्रखण्ड कार्यालय में सोमवार को प्रखंड प्रमुख कार्यालय का पूजा पाठ कर पूर्व प्रमुख सह नन्दई के पंचायत समिति रामचंद्र सिंह,प्रमुख आशा देवी,और उप प्रमुख सुनैना कुमारी ने विधिवत संयुक्त रूप से उद्घाटन किया है।उद्घाटन के बाद पदभार ग्रहण करने के बाद प्रमुख आशा देवी और प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह उर्फ जित्तू सिंह ने डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को धन्यवाद दिया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र के जनता ने जिस तरह मेरा समर्थन किया है |

मैं आगामी वर्षों तक हमेशा सुख दुःख में उनके साथ खड़ी रहूंगा,उन्होंने कहा की प्रखंड कार्यालय कोई शिकायत क्षेत्र के जनता को किसी तरह हो तो सीधा मुझसे संपर्क कर कर सकते है हर संभव प्रयास करूंगा जो हमसे बन सके।समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने बताया की प्रमुख आशा देवी और उप प्रमुख सुनैना कुमारी क्षेत्र के विकाश में अपनी भूमिका अदा करेंगे,और पूर्व की तरह प्रखंड में विकाश के कार्य करने के एवज में लोगो से अवैध वसूल की जा रही थी |

तत्काल रोक लगाना प्रथम प्राथमिकता होगा, इसके साथ ही चंद्रवंशी ने बताया की सभी माननीय सदस्य लोग को लेकर पंचायत में चहमुखी विकास के प्रयास किया जायेगा।प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने बताया की हमारे कार्यकाल के दौरान सरकारी योजना को जरूरतमंद लोगों तक हर संभव प्रयास करूंगा।

इस मौक़े पर प्रमुख आशा देवी,उप प्रमुख सुनैना कुमारी,समिति प्रतिनिधि राजन पासवान, जितेंद्र पासवान,समिति जितेंद्र दास,शयमनारायण पासवान,समिति सह पूर्व प्रमुख रामचंद्र सिंह,सदस्य रविंद्र सिंह, मोना खान,राहुल पासवान,मुखिया संघ अध्यक्ष महेंद्र यादव,संजीत मालाकार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता समाजसेवी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *