अररिया | जोकि विधान सभा अंतर्गत दा ला गांव मे अररिया लोक सभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शत्रुध्न मंडल के पक्ष मे मत दान कराने के लिए देव नंद मंडल के नेतृत्व मे एक बैठक किया गया मुख्य रूप से उपस्थित वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान उपस्थित हुए l
श्री चौहान ने कहा आज तक हमारे समाज के लोग दल के आह्वान पर वोट किया है वंचित समाज के लोगों का परिवार, सामाजिक विकास नहीं हुआ है इस बार आप लोग अपना अपना दिल के आह्वान पर वोट कर के देखिए आप लोगों के परिवार के साथ साथ सामाजिक विकास जरूर होगा कियो की प्रत्याशी वंचित समाज के बीच के है
l कियो की गरीब का दर्द गरीब ही जानते है l मैं अररिया लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र का भरमान करते हुए आज मैं आप लोगों के बीच बैठा हू I थोड़ा सा आप लोग आपस मे ईमानदारी पूर्वक अपना अपना मत दान कर के ही जल पान करेंगे l
यही संदेश देने के लिए मैं आया हूं बैठक मे उपस्थित, रामा नंद सादर, दिनेश सादर, सुरेश मंडल, प्रमोद मंडल, सुनील राय, उपेंद्र मंडल, श्याम मंडल, सीता राम मंडल, भारत शर्मा नंद लाल मंडल इत्यादि I