रांची | आज कानू झारखंड संघ कानू समाज के द्वारा आयोजित बैठक में रांची सांसद सह प्रत्याशी संजय सेठ शामिल हुए जहां समाज के लोगो के साथ उन्होने देश और इसके विकाश के लिए किए गए कानू समाज के बलिदान और कार्यों की उन्होने सराहना की , झारखंड कानू संघ द्वारा उन्हे प्रभु श्री राम की छाया आकृति उनको प्रेम सरुप संघ द्वारा भेट की गई।
मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने उन्हे पुस्पगुच भेटकर स्वागत किया।
मौके पर संजय सेठ ने कहा आज हमारे प्रधानमंत्री ने पीछले दस वर्षो में देश का सार्वांगिक विकाश किया है चारो ओर लोग इसको महसूस कर सकते है , मोदी जी ने देश की 140 करोड़ परिवारजनों का विकाश जाति, धर्म , पंथ सामाजिक इस्तिति के बंधन से बहार निकलकर विकाश किया क्योंकि मोदी जी का मानना है की देश में सिर्फ 4 जातीय है, महिला, युवा, किसान और गरीब सभी लोग इसी के अंदर आते है और हमारा प्रयास है की इस सभी का पूरा विकाश किया जाय, आज प्रभु राम के मंदिर को देखकर सभी भारतवासियों को कितना आनंद आता है इसको इसको शब्दो में नहीं बताया जा सकता, और देश की प्रगति में जब भी हम वैश्य समाज कानू समाज को देखते है तो इन्होंने हर जगह न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि राष्ट्र निर्माण में ये सदैव आगे रहते है और भाजपा भी हमेशा इनके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी थीं खड़ी है और खड़ी रहेगी।
मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा
भाजपा का मुख्य उद्देश्य समाज के आखरी पायदान में खडे वयक्ति का विकाश करना है ।उन्होने कहा हम अंतोदय के मंत्र से कार्य करते है, प्रधानमंत्री मोदी भी सर्व समाज के विकाश का कार्य को पीछले 10 वर्षो से जिस गति से किया है वो अभूतपूर्व है , आज हमारा देश का हर वर्ग हर स्तर पर बाद रहा है समाज समृद्धि की ओर बड़ रहा है, आज हर समाज जागरूक है अपने हक और अधिकारों के लिए सजग है आज इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोग एक जगह अपने समाज की उन्नति के लिए बैठे है देखकर अच्छा लगता है।मौके पर मुख्यरूप से भाजपा महानगर अध्यक्ष वरूण साहू, कानू संघ संरक्षक सुरेन्द्र राम , नरेश साहू अध्यक्ष,गणेश प्रसाद साहू , सुनील कुमार, मनोहर साहू, तारकेश्वर साव, राजेंद्र साहू, पप्पू वर्मा, तरुण दास, चुन्नू साव, सूरज साहू, बिहारी लाल साहु, पूजा साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।