“मुर्गा को लगता है कि उसे बांग देने से ही होती है सुबह, बिहार में फिर राजद का सूपड़ा होगा साफ|
गया।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसा और कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी देने का फटा ढोल पीट रहे हैं, जिसकी बेसुरी आवाज कोई सुनना नहीं चाहता है। मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुर्गा को लगता है कि उसे बांग देने से ही सुबह होती है और लोगों की नींद खुलती है। तेजस्वी यादव को यह मालूम होना चाहिए कि यह बिहार है, यहां के लोग झूठे और फरेबियों को सबक सिखाना जानते हैं। बिहार के लोग जानते हैं कि नौकरी किसने दी और कौन श्रेय लेने के लिए बेचैन है। श्री मिश्र ने कहा कि यह कोई भी समझ सकता है कि सरकार में फैसला लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को होता है या किसी और को। क्रिकेट या किसी भी टीम का नेतृत्व कप्तान करता है। दूसरे खिलाड़ी कप्तान के नेतृत्व में सिर्फ प्रदर्शन करते हैं। तेजस्वी के बारे जगजाहिर है कि वे न तो कभी बेहतर खिलाड़ी साबित हुए और न ही बेहतर जनप्रतिनिधि। ये सिर्फ भ्रष्टाचार का रायता फैलाने में माहिर हैं। नौकरी देने का फैसला तेजस्वी का नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री के ‘सात निश्चय’ का फैसला है। यही, कहा जाता है कि काम करे कोई और उसका श्रेय लेने के लिए ढोल कोई और पीट रहा है। मिश्र ने सवालिया लहजे में कहा, ये लोग कभी किसी को नौकरी दे सकते हैं क्या? ये लोग तो नौकरी के बदले जमीन हड़पने वाले लोग हैं। खाली पदों की बोली लगाकर अपनी तिजोरी भरने वाले लोग हैं। इन बातों को बिहार की जनता जानती है और एक बार फिर राजद का सूपड़ा साफ होनेवाला है।