धनबाद | बांग्ला नव वर्ष के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस बार भी जगजीवन नगर फुटबॉल ग्राउंड में बार पूजा व फुटबॉल पूजा संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का आयोजन धनबाद वेटरन्स फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा किया गया। पूजा संपन्न होने के बाद एक प्रदर्शनी मैच पुलिस लाइन क्लब और सीएमआरआई डी नोबिली स्कूल के बीच रखा गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ. यू एस प्रसाद के द्वारा सभी खिलाड़ियों परिचय कराया गया। अतिथि के रूप में वेटरन्स फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जुबेर आलम,महासचिव तारकनाथ दास,अनिल लाल, अनिल कुमार, धर्मेंद्र सिंह समेत जगजीवन नगर क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में बबलू बब्बन, सनी,रिकी, सतीश, अर्पित मनीष आलोक और साहिल सक्रिय थे।
Categories: