धनबाद | कुसुम विहार अंबिका अपार्टमेंट स्थित मारुति नंदन हनुमान जी की नवनिर्मित मंदिर की स्थापना सोमवार 15 अप्रैल को वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच आयोजित किया। इस अवसर पर चार दिवसीय मारुति नंदन हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हवन और पूर्णाहुति श्रद्धालुओं के बीच आयोजित की गई।यज्ञ स्थल पर हवन एवं पूजन कर यजमान सहित श्रद्धालुओं ने बजरंगबली का ध्यान कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान 56 भोग लगाए गए।मौके पर महाभोग का भी आयोजन किया गया।इस औसत पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह कुसुम विहार स्थित यज्ञ स्थल पहुंची तथा माता टेक कर मारुति नंदन का ध्यान कर परिवार समेत समस्त कोयलांचल वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कुसुम विहार सहित अन्य जगहों के श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में जितेंद्र पांडेय ,प्रिया पांडेय, विश्व प्रताप सिंह, रागिनी सिंह, दुष्यंत सिंह, ज्योति सिंह, अशोक कुमार ओझा, अंजू आनंद, मानिक चंद्र तिवारी, राकेश कुमार चौबे, उदयकांत ठाकुर ,मंजू ठाकुर, धनंजय रवानी, आनंद ओझा, समेत सैकड़ो संख्या में स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहें।