मांडर | मांडर पुलिस ने घर में रखकर विदेशी शराब क़े कारोबार में लिप्त बिसहाखटंगा निवासी अमर साहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि मांडर पुलिस को पता चला कि अमर साहु घर में रखकर विदेशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री किया करता है जिसकी जानकारी आला अधिकारियों को देने क़े बाद टीम गठित कर अमर साहु पिता विश्वनाथ साहु के घर तलासी ली गईं जहां पुलिस को अवैध शराब बरामद हुआ। बरामद शराब में 15पीस रॉयल स्टेज 375एमएल की 15, स्ट्रेलिंग रिजर्व 375 एमएल 7पीस, मैक डुवेल न.1- 375 एमएल 4पीस और 180एमएल रॉयल स्टेज 14 पीस बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर अमर साहु को गिरफ्तार भी कर लिया। थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि छापामारी दल में सहायक अवर निरिक्षक़ योगेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी राजकुमारी उराँव, हवलदार शिव राम महतो, आरक्षी नंदकुमार राम तथा चौकीदार राजकुमार लोहरा शामिल थे। आरोपी को विधिवत कार्रवाई क़े बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।