रांची | युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल) द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में आज सप्तमी के अवसर पर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में महावीर पताका लोगो के बीच वितरण किया गया।शाम पांच बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाकों के श्रद्धालुओं के बीच 151 महावीर पताका का वितरण किया गया। समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि महावीर पताका प्राप्त करने से पहले श्रद्धालुओं ने उसे अपने माथे से लगाया और श्रद्धा भाव से जय श्री राम और बजरंग बली की जय के नारे लगाए और उनके चेहरों पर राम के प्रति आस्था और भक्ति का भाव स्पष्ट दिख रहा था। आज के पताका वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल,विक्की कुमार,राजु काठपाल,बासु बेरा,रवि सिंह,विवेक कुमार,जिम्मी गुप्ता,मुकेश नायक,अनमोल सिंह,अरविंद कुमार,आलोक कुमार सिंह,शिल्पी कुमारी वर्मा,विनीता कुमारी,अमित रॉय,मंजुला बेरा,वीणा श्री,छाया वर्मा,रीता सेन,ममता वर्मा एवं सुनीता मेहता शामिल हुए।