तेतुलमारी | तेतुलमारी स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यालय प्रांगण में समाजसेवी सम्मान समारोह आयोजित की गई जिसमें ज़िले के कई समाजसेवी सम्मिलित हुए, इस मौके पर सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र के साथ पूरे राज्य में अपनी सेवा देकर असहाय, जरूरतमंद, मरीजो की सहायता करने तथा जनहित में लगातार रचनात्मक कार्य करते रहने के लिए सर्टिफिकेट देकर अंग वस्त्र, एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया l
श्री चौहान ने कहा कि सम्मान पाना हमारे लिए गर्व की बात हैं, इस सम्मान का श्रेय मैं संस्था से जुड़े तमाम सदस्यों को देता हूँ जो बिना किसी स्वार्थ के दिन रात अपनी सेवा ज़न कल्याण में देते हैं और इस प्रकार के आयोजन से हम जैसे समाजसेवी लोगों को और ऊर्जा प्राप्त होती हैं जिससे हम अपना कार्य देशहित के लिए समर्पित करते हैं l
मौके पर मुख्य रूप से सर्वमंगला ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ हरदेव प्रसाद, चेयरमैन ई. महेंद्र प्रसाद, प्रिसिंपल प्रभा सक्सेना, डॉ सर्वमंगला, बीके मनीषा मंजरी, ब्रह्मा कुमारीस, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद इसराफिल, धीरज सिंह, नरेश महतो, गौतम मंडल, रोहित चौहान, सूरज चौहान इत्यादि उपस्थित थे l