श्री रामनवमी महोत्सव 2024 को सफल बनाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

0 Comments

रांची | श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची के सभी पदाधिकारियों के द्वारा श्री महावीर मंडल रांची के अंतर्गत पड़ने वाले सभी अखाड़ाधारियों, नेतृत्वकर्ताओ एवं पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया ।सम्मान समारोह में मुख्यरूप से तपोवन मंदिर के महंत श्री ओम प्रकाश शरण , श्री महावीर मंडल रांची के वरिष्ठ सदस्य श्री यदुनाथ पांडेय , श्री हीरालाल साहू , श्री किशोर साहू , अध्यक्ष श्री रवि कुमार पिंकू , औद्योगिक महावीर मंडल धुर्वा के अध्यक्ष श्री वेद सिंह , श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष श्री शंकर दुबे एवं महामंत्री श्री गोपाल पारीक, समाजसेवी श्री प्रणय कुमार , अर्जुन राम , सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकील उर रहमान जी , वरिष्ठ समाजसेवी श्री साहेब अली जी उपस्थित थे ।आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत महाबली हनुमान के चित्र पर पुश अर्पित कर एवं दिप प्रज्वलित कर किया गया ।समारोह का नेतृत्व श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के संरक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने किया एवं स्वागत मंडल के अध्यक्ष श्री राम अनुज सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश केडिया ने किया । समारोह का संचालन श्री राहुल सिन्हा चंकी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री ललित ओझा ने दिया ।इस अवसर पर राँची के सभी क्षेत्रो से आये सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओ का स्वागत श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची के पदाधिकारियो के द्वारा श्री राम नाम का पट्टा एवं माला पहनाकर किया गया ।आज के इस समारोह में सभी अखाड़ाधारियों एवं नेतृत्वकर्ताओ के द्वारा एक स्वर से श्री रामनवमी मोहत्सव 2024 के अवसर पर विशाल शोभायात्रा में भव्य रूप से मर्यादित तरीके से शामिल होने का निर्णय लिया गया ।समारोह के दौरान सभी अखाड़ाधारियों ने अपनी अपनी परेशानियों एवं समस्याओं से श्री महावीर मंडल को अवगत कराया एवं मंडल के द्वारा सभी समस्याओं को जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार तक पहुँचाने का निर्णय लिया ।सभी अखाड़ाधारियों से आग्रह किया गया कि पूरी तैयारी के साथ विधि विधान से पूजा करे एवं अपने अपने अखाड़ो में खेल का भी आयोजन करे और अपने मोहत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाए ।श्री मिश्रा ने सभी राम भक्तो से कहा कि सभी अखाड़ाधारी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री रामनवमी मोहत्सव 2024 के अवसर पर विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी आप सभी राम भक्त शोभायात्रा की तैयारी करे ।सम्मान समारोह में श्री महावीर मंडल राँची के वरिष्ठ सदस्य श्री राकेश सिंह , सुभाष साहू , शंकर साहू , विशुनदेव प्रसाद लीलू श्री महावीर मंडल राँची मंत्री – दीपक ओझा ,राज किशोर ,राहुल सिन्हा चंकी ,प्रकाश चंद्र सिन्हाअमित सोनी सहित सभीश्री महावीर मंडल डोरंडा -बजरंग प्रसाद गुप्ता श्री महावीर मंडल हिनू अध्यक्ष – श्री मुन्ना अग्गरवाल मंत्री – श्री सुरेश यादव पीयूष आनंद श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति गोपाल पारीक श्री युवा रामनवमी पूजा महासमिति अध्यक्ष श्री नंद किशोर सिंह चंदेल श्री महावीर मंडल बरियातू के अध्यक्ष – श्री राज किशोरमंत्री – प्रकाश चंद्र सिन्हा सुनील शर्मा श्री महावीर मंडल लोवादिह से अध्यक्ष – श्री प्रदीप कुमार साहू मंत्री – पप्पू सिंह श्री महावीर मंडल बार्डगाई से डॉ जीवधन प्रसाद , नीरज सिंहश्री महावीर मंडल पुनदाग से अमरदीप साहू , उस्ताद धनराज साहूश्री महावीर मंडल चुटिया से बाबूलाल ठाकुर , सुनील रंजन सहाय श्री महावीर मंडल हिंदपीढ़ी से लंकेश सिंह , पुरुषोत्तम मालाकार , मनीष श्रीमाली श्री महावीर मंडल कोकर छेत्र से युवराज पासवान , संजय महतो , छोटू पासवान , दीपू पासवान श्री महावीर मंडल रातू रोड छेत्र से अमित सोनी , सुजीत सिंह , आयुष वर्मा , रितेश साहू श्री महावीर मंडल कांके रोड छेत्र से नकुल तिर्की , सपन घोष , राकेश राम श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के श्री प्रकाश पाल, मनोज शर्मा श्री महावीर मंडल मलहा टोली से शेखर प्रसाद श्री महावीर मंडल इंद्रा गांधी चौक के अध्यक्ष कृष्णा साहू , संजय सिंह श्री महावीर मंडल हाउसिंग कॉलोनी रणधीर सिंह , बॉबी श्री महावीर मंडल जोड़ा तालाब बरियातू श्री महावीर मंडल दिवाकर नगर श्री महावीर मंडल मोरहाबादी श्री जय दुर्गा महावीर मंडल हिंदपीढ़ी श्री प्रगति मंडल लेक रोड से इंदर सिंह सहित 256 अखाड़ो के पदाधिकारी समारोह में शामिल हुए ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *