गया।जदयू नेत्री सह पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी जी ने गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जितनराम मांझी के समर्थन में बिंदा पंचायत के ग्राम सुरौंधा,बिंदा,मंझौली, शर्मा पंचायत के ग्राम शर्मा,बेलहरिया,पदुमचक एवं बारा पंचायत के ग्राम भगहर,तेतरिया,बारा बुमेर पंचायत के ग्राम बलथर,बुमेर,सेवई,कहुदाग पंचायत के ग्राम,केन्दुआ,गजरागढ़,पड़ेया एवं काहुदग सहित विभिन्न गांव में लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने एवं नीति नीयत और विकसित राष्ट्र निर्माण वाली सरकार में अपनी भूमिका के लिए जीतन राम मांझी जी को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए आग्रह की जनसम्पर्क में बिंदा पंचायत के मुखिया राजू यादव, पूर्व मुखिया गोपाल प्रसाद,बुमेर पैक्स अध्यक्ष सीताराम यादव पूर्व मुखिया रामोतार माँझी,देवलाल भगत,सोदिल यादव,सुरेंद्र चौधरी,जयन्दन यादव, सुरेंद्र यादव, सुरेश ठाकुर, बिगन यादव थे।