गया।अमावां गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन पहुंचे।इस दौरान अपने कुल देवी-देवताओं के आगे माथा टेका एवं बाजार भ्रमण कर व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।साथ ही रजौली के मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।मंत्री के रजौली आगमन पर रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंधरवारी मोड़ पर फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इसी क्रम में अमावां गांव पहुंचकर स्थानीय आम-आवाम एवं व्यवसायियों से जनसंपर्क कर मोदी सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया।अमावां गांव में जनसंपर्क के बाद संगत में माथा टेकने के बाद योगेंद्र पासवान के घर भोजन किया।अमावां से मंत्री अपने सहयोगियों के साथ नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर के समीप से रजौली बाजार का पैदल भ्रमण किया।इस दौरान व्यवसायियों एवं ग्रामीणों ने घरों के छतों से फूलों की बरसात की एवं गले में फूल माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया।बाजार भ्रमण के बाद मंत्री ने ठाकुरबाड़ी में रजौली के व्यवसायियों से बैठक बातचीत किया।व्यवसायियों ने नगर पंचायत द्वारा होल्डिंग टैक्स आदि के सम्बंध में शिकायत की।मंत्री द्वारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मानती देवी एवं प्रतिनिधि प्रमोद सिंह को समस्याओं को दूर करने को निर्देशित किया।वहीं मुख्य पार्षद द्वारा नगर पंचायत भवन के निर्माण एवं जमीन के लिए बात रखी गई।उन्होंने व्यवसायियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सफल दस वर्षों के कार्यकाल में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।साथ ही आगामी 19 अप्रैल को रजौली प्रखण्ड क्षेत्र से एक-एक वोट अपने एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के कमल निशान के क्रम संख्या-2 पर एक-एक वोट दिलवाने का निवेदन किया।इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा,हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल सिंह,जिला कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार बब्लू,पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास कुमार,उपाध्यक्ष कुमार मनीष देव,बंटी सिंह,अरुण साव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप कुमार,व्यवसायिक संघ के चन्दन सेठ,दिलीप कुमार दीप,आशीष कुमार,देवेन्द्र कुमार दीवान,हरदिया पंचायत मुखिया पिंटू साव,महामंत्री संतोष कुमार वर्मा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार,बह्रदेव सिंह,मनोज कुमार,मुन्ना चंद्रवंशी समेत दर्जनों भाजपा परिवारजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।