रांची | श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा द्वारा स्वागत शिविर लगाकर सरहुल मोहत्सव के उपलक्ष्य में निकली गई विशाल शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।शोभायात्रा में शामिल सभी क्षेत्र सरना धर्म गुरु को श्री महावीर मंडल राँची के राहुल सिन्हा चंकी एवं लंकेश सिंह के द्वारा माला और गमछा पहना कर स्वागत किया एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा को सफल बनाने में सरना समिति और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।सरहुल शोभायात्रा के स्वागत करने वालो में रमेश केडिया , राम अनुज सिंह , गोपाल पारीक , लंकेश सिंह , बंटी सिंह , राहुल सिन्हा चंकी , राजीव सिंह , छोटू भी सहित दर्जनों सदस्यो ने शोभायात्रा का स्वागत किया ।
Categories: