संघ के अध्यक्ष अजय राय पीड़ित छात्र के अभिभावक से मिलकर न्याय का भरोसा दिया
रांची | कैराली स्कूल में घटी घटना के संबंध में झारखण्ड अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल छात्र के अभिभावक से मिलकर घटित घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय एवं झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा कैराली स्कूल में पिछले शुक्रवार 5 अप्रैल को घटी घटना में घायल 6 वी कक्षा के छात्र के परिजनों से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
छात्र के अभिभावक ने बताया कि स्कूल में क्लास रूम के अंदर सारे बच्चो के समक्ष यह घटना घटी है जिसमें आरोपी छात्र ने हमारे बच्चे के ऊपर पीछे से कैंची से हमला कर पहले सर में मारा इसी क्रम में अपने को बचाने में छात्र के हाथों में भी गंभीर जख्म हुआ है। घटना के 40 मिनट बाद भी स्कूल की ओर से छात्र को हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया, अंतत: मजबूर होकर मैं खुद से बाइक पर बैठाकर खून से लथपथ अपने बच्चे को पारस हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया।झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना को लेकर ईमेल के माध्यम से रांची के उपयुक्त व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड, रांची को पत्र लिखा है और उनसे इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कर स्कूल प्रबंधन के ऊपर एफ.आई.आर. दर्ज कराने की मांग की है।
झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा है कि स्कूल के दबाव व नकरात्मक रवैया के कारण अभिभावक हताश और निराशा है। परंतु अभिभावक संघ इस पूरे घटना को लेकर तब तक चुपचाप नहीं बैठने वाली जब तक पीड़ित छात्र को न्याय मिल नहीं मिल जाता।