गिरिडीह | वंचित समाज की ओर से गिरिडीह लोक सभा के महा गठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी वंचित समाज की आवाज ठण्डी विधायक माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो जी को समर्थन देते हुए वंचित मुक्ति मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रभारी रामा शीश चौहान, झारखंड NGO महा संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष Amol दास अपने समर्थकों के साथ समर्थन करने का घोषणा किया और लोगों को भी JMM को वोट देने का अपील किया lमाननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो जी का कुशल नेतृत्व को देखते हुए l गुरु शिबू सोरेन जी ने जिस भरोसे से टिकट दिए है, गिरिडीह के जनता उस उम्मीद को पूरा कर के दिल्ली जरूर भेजने का काम करेंगे देश के प्रधान मंत्री जी ने जो सपना देखा है और लोगों को दिखाता बीजेपी 400 चार सौ पर का वह सपना गिरिडीह का जनता जरूर रोकने का काम करेगा l