दोनों अन्नपूर्णा सेवा में अब तक 3 लाख 50 हजार से भी अधिक लोगों ने किया भोजन: ललित कुमार पोद्दार
गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं: प्रदीप नारसरिया
रांची | पुरुलिया रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंकट हॉल के बगल में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में संचालित एवं स्व० सत्यनारायण नारसरिया एवं स्व० शारदा देवी नारसरिया की स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से अन्नपूर्णा भोजन सेवा के 2 वर्ष पूरे हुए। इस अन्नपूर्णा सेवा केंद्र के दूसरे वर्षगांठ कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. सत्यनारायण नारसरिया एवं स्व.शारदा देवी नारसरिया के फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने अन्नपूर्णा सेवा के द्वितीय वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज की सेवा में यथासंभव योगदान देना चाहिए नर सेवा नारायण सेवा है। तथा 2 वर्ष मे इस अन्नपूर्णा सेवा मे 2 लाख से भी अधिक लोगों ने भोजन किया। तथा तिरुपति बालाजी मंदिर के सामने श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा में 18 माह में डेढ़ लाख से भी अधिक लोगों ने भोजन किया। अब तक लगभग 3 लाख 50 हजार लोगों ने भोजन किया है उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा सेवा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निरंतर चलते रहेगी उन्होंने नारसरिया परिवार तथा इस सेवा में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रदीप नारसरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन दोनों अन्नपूर्णा सेवा केंद्र में बहुत ही बेहतर एवं सुचारु रूप से संचालन कर रहा है तथा हम सभी तन मन धन से पूर्ण सहयोग हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज गरीबों की सेवा का कार्य हमेशा पर चढ़कर कर रही है तथा लोगों को प्रेरणा देने का भी कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि समाज सबका सहयोग एवं सबका विश्वास से अन्य सभी जन सेवाओं के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आज स्वर्ण भूमि अन्नपूर्णा सेवा मे 300 लाभुकों ने भोजन प्राप्त किया। तथा तिरुपति मंदिर के सामने श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा में 200 लोगों ने भोजन किया।
इस अवसर पर-रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया, प्रमोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, मनोज रूईया, द्वारका अग्रवाल, बेनी परसुरामपुरिया, प्रदीप नारसरिया, उमा नारसरिया, अभिषेक नारसरिया, प्रीति नारसरिया सहित कई लोग मौजूद थे।