पूर्व एम एल सी मनोरमा देवी ने किया जनसंपर्क

0 Comments

गया।वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत वजीरगंज प्रखंड के तरवा पंचायत के ग्राम तरवां एवं पतेड़ मंगरवा में गया लोकसभा से एनडीए समर्थित हम से• सांसद प्रत्याशी जीतन राम मांझी के समर्थन में जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित जनता से भारी मतों से विजय बनाने के लिए अपील की है, इसके साथ में तरवां मुखिया रामाशंकर यादव हप्पू यादव,मेयारी पंचायत के पूर्व मुखिया बालदेव यादव , पटेड मांगरावा पंचायत के पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव , फतेहपुर उपप्रमुख रणधीर यादव, रविभूषण यादव,मंटू यादव राजेश यादव, रंजीत यादव,सहित सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *