गया। मदाक द्रव्यों एवं शराब कारोबारीयों पर रोकथाम हेतु उत्पाद थाना शेरघाटी गया में प्रतिनियुक्त निरीक्षक प्रभात विद्यार्थी, सहायक अवर निरीक्षक, रंजीत कुमार, समसाद हुसैन बिक्की कुमार मो० हाबिल मद्यनिषेध सिपाही मोहित कुमार एवं गृह रक्षकों के साथ विभागीय वाहन द्वारा मोहनपुर थानान्तर्गत हरियाडाग मोड़ में छापामारी की गई है। छापामारी के क्रम में दो बलेरो वाहन जिसका पंजीयन संख्या 1. JH17C-0899 की तलासी लेने पर पिछे वाले सिट के उपर तथा बीच वाले सिट के उपर तथा निचे उजले रंग के प्लास्टिक के बोरे में 05 लीटर क्षमता वाले 200 रंगहीन प्लास्टिक के पॉलीथीन में कुल 1000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद हुआ। तथा 2. पंजीयन संख्या NILL की तलासी लेने पर पिछे वाले सिट के उपर तथा बीच वाले सिट के उपर तथा निचे उजले रंग के प्लास्टिक के बोरे में 05 लीटर क्षमता वाले 200 रंगहीन प्लास्टिक के पॉलीथीन में कुल 1000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद हुआ है। एवं 3. मोटरसाईकिल हिरो पैशन प्रो जिसका पंजीयन संख्या BR02AW-4704 के सीट पर उजले रंग के पलास्टि के बोरे में लगभग 50 ली० अवैध चुलाई शराब बरामद हुआ है ।एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम उदेश्य कुमार पिता स्व० रामदेव यादव सा० टेगैनी थाना गुरपा जिला गया उम्र 27 वर्ष है।
Categories: