पूर्व सभापति ने देश के प्रधानमंत्री के लिए लोगों से मतदान देने के लिए जनसम्पर्क

0 Comments

गया । भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्व सभापति बिहार बिधान परिषद् सदस्य अवधेश नारायण सिंह, के द्वारा गया लोकसभा के विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार कियें, जिसमें मानपुर शिवपुरी कौलनी में सभी मोहल्ला वासियों से जितनराम मांझी के पक्ष में मतदान करने हेतु आग्रह किये, फिर मानपुर मे पटवा समाज के लोग के साथ बैठक कियें है इसके बाद गया शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कियें, फिर गया शहर में प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह कियें, इस अवसर पर भाजपा नेता गया लोकसभा संयोजक श्री क्षितिज मोहन सिंह, अशोक कुशवाहा ,सुनिल मंडल , अरबिंद सिंह ,जयनंदन शर्मा जी , प्रोफेसर रामानंद सिंह, प्रोफेसर विरेन्द्र सिंह, प्रोफेसर भोला बाबू, रंजित सिंह राणा रंजित सिंह ,मनिष मिश्रा, राजेन्द्र अधिवक्ता , गोपाल पटवा ,दुखन पटवा , युवराज पटवा जी, प्रमोद चौधरी,दिपक , तारकेश्वर पटवा, नवरत्न पटवा , अशोक पटवा , सभी लोगों से मिलकर जितन राम मांझी के पक्ष में मतदान कर मोदी के हाथ को मजबूत करने की आग्रह कियें है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *