चंद्रपुरा | शुक्रवार को सीआईएसएफ़ पूर्वी जोन मुख्यालय रांची की आईजी शांति जयदेव ने सीटीपीएस इकाई का निरीक्षण किया तथा यहां की सुरक्षा संबंधी मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने इकाई के सभी बल सदस्यों को सैनिक सम्मेलन में संबोधित किया जिसमें सतर्कता पूर्वक कर्तव्य निष्पादन करने का निर्देश दिया। आईजी ने सीआईएसएफ फायर विंग में सेक्शन का उद्घाटन किया तथा पौणरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके उपरांत आईजी शोति जयदेव द्वारा सीटीपीएस के सभी ड्यूटी पोस्टो का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान सीटीपीएस के यूनिट प्रभारी डिप्टी कमांडेंट ज्ञान सिंह, इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह, गौतम राय, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।
Categories: