धनबाद | झरिया थाना अंतर्गत गुरुवार की सुबह झरिया पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।नई दुनिया में देशी जावा महुआ के ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग 50 गिलन देशी महुआ को नष्ट किया गया हालाकि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार शराब कारोबारी छापेमारी के दौरान फरार रहते है, किंतु शाम में सीना चौड़ा कर बाजार में घूमते है और बताते है कि हमे ऊपर से हाथ है, कोई फर्क नहीं पड़ता छापेमारी से। यहां बिनोद खटीक, मनोज मंडल, बीरु सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गई।वर्षो से हो रहा अवैध जावा महुआ की तस्करी, छापेमारी के नाम पर होती है खानापूर्ति,नई दुनिया में वर्षो से अवैध शराब कारोबारियों का दब दबा रहा है, प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक होती है होम डिलीवरी, 500 मीटर की दूरी पर है थाना किंतु कोई कार्यवाही नहीं। सूत्रों की माने तो तस्करो का कहना है कि हमे पुलिस से कोई डर नहीं तभी तो खुलेआम बेचता हूं शराब कई बार तस्कर जेल भी गए, किंतु फिर भी प्रशासन को देते है |