धनबाद | अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ महुदा पुलिस ने गुरूवार को अभियान चलाया। पुलिस ने कुंजी पुल स्थित हिरक रोड में छापामारी कर कोयले लदे पांच बाइक को पकड़ा। बाइकों में कोयले से भरी बोरियां लदा हुआ था। पुलिस को देखते ही सभी धंधेबाज बाइक को छोड़कर वहां से भाग निकले। बाइकों पर लगभग पांच टन कोयला लदा था। बता दें कि मधुबन थाना क्षेत्र परियोजनाओं की कोयला को बोरी में भरकर धंधेबाज बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल से बोकारो जिला ले जाता है। बोकारो जिला के एक अवैध डिपो में कोयला खपाया जाता है। थानेदार धीरज कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की ग ई है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Categories: