रांची | हजारीबाग एसीबी की टीम ने चतरा पोस्ट ऑफिस के नजदीक पंचायत सेवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अजय साव दरियातू और लम्ह का पंचायत सेवक है। 15वें वित्त के सड़क निर्माण से जुड़े मामले में रिश्वत लेने के दौरान पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पंचायत सेवक को एसीबी हजारीबाग की टीम साथ लेकर गई है।
Categories: