धनबाद | धनबाद के भावी सांसद बड़े भैया आदरणीय श्री ढुल्लू महतो जी बाघमारा आवास पर चुनावी रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक मुख्य उपस्थिति सिंदरी के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री इंद्रजीत महतो जी के धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी, श्री राजेश गुप्ता पूर्व जिला चैंबर के अध्यक्ष वर्तमान में संग्रक्षक साथ में श्री विजय तुलसियान कतरास चैंबर सिंदरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बड़े भैया दीपू कुमार दीपू मैं स्वयं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी उपस्थित थे |
Categories: