धनबाद | डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कॉलेज ,सिंदरी के प्राचार्य डॉ० जितेन्द्र कुमार बनर्जी ने शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली में कालेज के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। रैली महाविद्यालय परिसर से डोमगढ़ बस्ती होते हुए बी० आई० टी० गेट से महाविद्यालय वापस आ गई। रैली को सफल बनाने में सुदीप पाल, प्रियंका कुमारी, उमेश कुमार मिश्रा , हर्ष सिंह , गीता कुमारी , शिवपूजन सिंह , उज्जवल सिंह , राहुल कुमार महतो सुकुमार चक्रवर्ती , मलय मंडल , अनिल बाउरी ,रुपा चक्रवर्ती , पुनम कुमारी , पूरन सिंह , गोपाल धीवर , राकेश महतो , बेबी देवी , युधिष्ठिर टुडु , भोला सिंह ,जगदीश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Categories: