लोयाबाद मोड मे दुकानदारो का हुआ कब्जा

0 Comments

लोयाबाद | लोयाबाद मोड मे इन दिनों रोड पर दुकानदारो का कब्जा हो गया है एक तो दुकानदार अपनी दुकान को रोड तक बढा दिया है जिससे धनबाद कतरास मुख्यमार्ग पर चलने बाली छाेटी बडी गाडियो को भारी परेशानियो का सामना करना पडता है दीपिका स्वीट्स अपनी दुकान को एकदम रोड तक सटा दिया है उधर लोयाबाद टैक्सी स्टैंड के पास लक्ष्मण साव नामक व्यक्ति अपनी दुकान का आधा सामान तो रोड पर ही रखता है बालू गिट्टी को रोड़ पर ही गिरा देता है लोयाबाद के समाजसेवी विनय चौहान ने जब इसकी शिकायत दुकानदार लक्ष्मण साव से कि तो उल्टे उन्हे ही भरा बुरा कहने लगा और धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा नेतागिरी करोगो तो रंगबाजी के मुकदमा मे फंसा देगे ए उक्त बाते विनय चौहान ने कही आगे इन्होने कहा कि शाम होते ही लोयाबाद के कुछ दुकानो के सामने मोटरसाईकिल लगाकर लोग दुकान मे जाते है जिससे कतरास धनबाद मुख्य मार्ग जाम हो जाता है विनय चौहान ने लोयाबाद प्रशासन से ने दुकानदारो पर सख्त कार्यवाही की मांग की है ताकि धनबाद कतरास मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *