धनबाद | बहुत सुंदर कार्य अखिल भारतीय धारी विकाश मंच झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मान्यनीय सत्रुधान धारी के कार्यकाल में हमारे समाज झारखंड प्रदेश पूर्ण अध्यक्ष और संस्थापक सदयस मानयनीय मनोज धारी जी के नेतृत्व में में झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री मान्यनिये चंपई सोरेन जी से मिल कर समाज के विकाश के बारे में जानकारी दिए और गुलदस्ता भेंट किए जिसमे समाज के अजय धारी जो सवरगिए मिथलेश राम जी के छोटा पुत्र है बिपिन धारी जी जो सवर्गी आनंदी जी के पुत्र कुस्तोर सीताराम जी जो समाज के लोगो का हर दुःख के साथी सराय ढेला हॉस्पिटल में कार्यरत बीएनआर नया धौरा निवासी साथ थे जिस के लिए मैं अखिल भारतीय धारी विकाश मंच के संस्थापक भिखारी राम धारी के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई देता हूं और आशा करता हु कि और समाज के आगे बढ़ाने का आशीर्वाद देता हूं |