बोकारो | आज बोकारो चास स्थित मासस के फाउंडर मेंबर बी एन मिश्रा जी के बड़े पुत्र कुमार कैलाशपति मिश्रा 50 वर्ष का निधन हो गया है, जिसकी सूचना पाकर मासस केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो जी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए चास शमशान घाट पहुंचे ,उनके साथ में मासस जिला सचिव दिलीप कुमार महतो एवं मायुमो र्के जिला सचिव राणा चट्टराज मौजूद थे |
Categories: