एनडीए उम्मीदवार की जीत तय : डॉक्टर प्रेम कुमार

0 Comments

गया | लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मंडल स्तरीय प्रचार कार्यालयों डोभी,बोधगया, शेरघाटी, आमस का उद्घाटन करते हुए भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि गया लोकसभा सीट सहित बिहार के 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी। एनडीए के पांचो पांडव भाजपा,जदयू,लोजपा राम विलास,हम एवं रालोमों पार्टी के वीर योद्धा चुनावी समर में डट गए हैं। बिहार के सभी वर्गों की जनता मोदी के कामों से खुश होकर जीत के लिए कमर कस चुकी है। 19 अप्रैल सहित सातों चरणों में मतदाता एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो ईबीएम में बटन दबाएंगे। केंद्र में हैट्रिक तीसरी बार मोदी जी की सरकार 400 के पार सीटों के साथ बनेगी। देश के विकास की गति विकसित भारत बनाएगा। विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था और चौथी सामरिक शक्ति भारत बनेगा। भ्रष्टाचार मुक्त भारत में विकास की गंगा अनवरत बहती रहेगीभ्रष्टाचारी,भाई_भतीजावादी रूपी कौरवों का विनाश होगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *