गर्मी में बच्चों को सही देखभाल की जरूरत – डा मंजुल विजय

0 Comments

गया। गर्मी को बढ़ते हुए देखते हुए बच्चों की सुरक्षा जरुरी है ऐसे व्यक्त बच्चों में डिहाईड्रेशन,नकसीर फूटना, बैक्टीरिया का संक्रमण,फूड प्वाइजनिंग, पीलिया, और टाईफाइड जैसी समस्या अमूमन देखने को मिलती है इस संबंध मे प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डा मंजुल विजय ने कहा कि बच्चों को इस समय हल्के ढीले और साफ कपडे पहनाए, बच्चों को बार बार पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाए,घर से निकलते समय पानी मे ग्लुकोज़ मिलाकर बोतल मे भरकर रह दे उसे पिलाते रहे,नारायील पानी, नींबू पानी एवं चीनी घोल समय समय मे देते रहे। बच्चों के खान पान मे हरी सब्जियां के साथ ताजे फल दे। बच्चों को रोग से लडने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भोजन खिलाए,ठेले एवं रास्ते पर बिकने वाले समान खाने से परहेज करे,डा मंजुल ने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन से तापमान बढ रहा है इसके साथ ही गर्मी के मौसम में मच्छरों का भी प्रकोप बढ जाता है।बाहर से आने के बाद और शोच के बाद हाथ अवश्य धोए। बच्चों को मच्छरदानी के अंदर ही सुलाए।वायु प्रदूषण के कारण बच्चों में होने वाली स्वास्थ्य समस्या को गंभीरता से लेना जरुरी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *